आठ दिन से भूखी थी बच्ची

आठ दिन से भूखी थी बच्ची.......



झारखंड के सिमडेगा में 11 वर्षीय बच्ची का भूख से मर जाना यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है? यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में 79.5 फीसदी लोगों के पास खाना नहीं है। जिसकी वजह से चार में से हर एक बच्चा भूखा रह जाता है। 1.50 अरब आबादी वाले भारत देश में 20 करोड़ लोग प्रतिदिन भूखे पेट सोने के लिए मजबूर है। देश को डिजिटल इण्डिया बनाने की कवायद जहा एक ओर जारी है और बेटियों को लेकर अनेकों प्रकार की मुहिम चलाई जा रही है। वही देश की बेटी भूखो मर रही है। अगर कुछ दिन तक कोयला देवी को बिना राशन कार्ड के भी राशन दे दिया जाता तो न सरकार के ऊपर कोई फर्क पड़ता और न ही उस दुकानदार के ऊपर। इस बात से यह पता चलता है कि हमारे देश में जनता तो रहती है लेकिन कोई भी जिम्मेदार नहीं है। 

Comments

Popular posts from this blog

लखनऊ के नटपुरवा में होता है खुले आम देह्व्यपार, माँ बाप लगाते है अपने बहु बेटियों कि बोली

महज 134 रुपए में बेचती है भारत ये लड़कियां अपना जिस्म