बदन पर 1 किलो का गहना और इन्हे चाहिए आरक्षण



आजकल नेताओं का बात-बात पर अनशन पर बैठ जाना एक रिवाज बन गया है। आए दिन कोई न कोई मांगों को लेकर किसी भी संघ या पार्टी के नेता अनशन पर बैठ जाते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के नाशिक में एक दिन के अनशन पर बैठे शिवसेना के एक पदाधिकारी ने सबको हैरान कर के रख दिया। दरअसल, मराठा संघ ने नाशिक में एक दिन के लिए जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बुधवार को आरक्षण की मांग को लेकर अनशन किया। इस अनशन में सबकी नजर एक शख्स पर थी। उस शख्स ने एक किलो सोने के आभूषण पहन रखे थे। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि मुंबई के भांडुप से शिवसेना के पदाधिकारी अनूप स्वरूप थे।


उनके नेतृत्व मे बुधवार को मराठा संघ ने नासिक कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर एक दिवसीय अनशन किया गया। जिसमें कि इस अनशन में एक किलो सोने के आभूषण पहने शिवसेना नेता आकर्षण का केंद्र बने रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लखनऊ के नटपुरवा में होता है खुले आम देह्व्यपार, माँ बाप लगाते है अपने बहु बेटियों कि बोली

महज 134 रुपए में बेचती है भारत ये लड़कियां अपना जिस्म